राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा से रूपवास के कंग्रेस नेताओं ने राजनितिकि हालात पर की चर्चा

Support us By Sharing

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा से रूपवास के कंग्रेस नेताओं ने राजनितिकि हालात पर की चर्चा

भरतपुर-राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात कर बयाना रूपबास विधानसभा क्षेत्र के रूपबास ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, पूर्व विधायक निर्भय लाल जाटव, कृषि पर्यवेक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा दाहिना, कांग्रेस नेत्री रीको कुमारी, युवा नेता अविनाश शर्मा, एडवोकेट पवन शर्मा ने राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
चर्चा करते हुए मौजूदा विधायक द्वारा रूपबास क्षेत्र की अनदेखी व खराब सड़कों तथा बिजली पानी के मुद्दों को राजस्थान प्रभारी के सामने रखकर निराकरण कराने की मांग की।
ज्ञानेश शर्मा ने राजस्थान प्रभारी रंधावा को बताया कि हमारे क्षेत्र की हालत बद से बदतर हो रही है और सुनने वाला कोई नहीं है।
ज्ञानेश शर्मा ने सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात में टिकिट वितरण में सर्वे करवाकर अच्छे और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को ही टिकिट दें। आज की स्थिति को निजी सर्वे के आधार पर अगर निर्भय लाल जाटव को बयाना रूपबास विधानसभा चुनाव में टिकिट मिलता है तो कांग्रेस पार्टी को ज्यादा मेहनत नहीं करते हुए कांग्रेस पार्टी को निर्भय लाल जाटव जीत दर्ज करवाकर बयाना रूपबास विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी को देने में सक्षम होंगे।
ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हम कार्यकर्ता ही आमजन से निजी संबंधों के हिसाब से वोट देने के लिए अपने सभी समाजों में मेहनत करके वोट पार्टी के लिए दिलाते हैं। और आज की स्थिति में बयाना रूपबास विधानसभा क्षेत्र का मतदाता वर्तमान विधायक से बहुत नाराज चल रहा है।
सुखजिंदर सिंह रंधावा को पूर्व विधायक निर्भय लाल के निजी सचिव चंद्रभान शर्मा ने बताया कि वोट पार्टी के उम्मीदवार को नहीं मिलता वोट मिलता है पार्टी को और पार्टी के कार्यकर्ता को।
क्योंकि वोटर विश्वास कार्यकर्ता पर इसलिए करता है कि कार्यकर्ता तो आमजन के बीच में ही रहता है और विधायक जीतने के बाद क्षेत्र में शक्ल दिखाने की भी जहमत नहीं उठाते हैं।
और उसके बाद परेशानी तब और हो जाती है कि पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में खाना छोड़कर दिनरात मेहनत के बाद जीतने वाला विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यकताओं को छोड़कर अन्य विरोधी पार्टी के कार्यकताओं की गोद में बैठ जाता है। और अपनी पार्टी के कार्यकर्ता शर्मिंदगी के साथ देखते ही रह जाते हैं।
लेकिन बयाना रूपबास विधानसभा क्षेत्र में निर्भय लाल जाटव का हर व्यक्ति से और सभी समाज में बहुत ही अच्छा तालमेल है।

ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हताश और निराश हो चुका है।
जिस दिन कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की पूछ करने लग जायेगी उस दिन कांग्रेस पार्टी को हराने वाला कोई नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी आज भी मजबूत है इसका नजारा 10जून 2023 को एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं का काफिला निर्भय लाल जाटव के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बयाना रूपबास विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक अमर सिंह जाटव के विरोध में आक्रोश व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला और निर्भय लाल जाटव को ही टिकिट देने का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आह्वान किया था।

P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *