संविधान रक्षक अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। कांग्रेस के आगामी 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलने वाले संविधान रक्षक अभियान को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के दौरान पंचायत राज चुनाव को ध्यान में रखते हुऐ मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी का संविधान रक्षक कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन, पंचायत राज चुनाव एवं जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं सांसद हरीश मीणा, विधायक इंदिरा मीणा, विधायक गंगापुर रामकेश मीणा, पूर्व विधायक दानिश अबरार, पूर्व विधायक अशोक बैरवा आदि उपस्थित रहेगें।
बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से सवाई माधोपुर जिले के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर राजेश पहाड़िया को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना कर उनका स्वागत किया। बैठक में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेता शीशराम ओला की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बैठक में संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा मलारनाडूंगर प्रधान देवपाल मीणा सवाई माधोपुर प्रधान प्रतिनिधि मुकेश मीणा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्तमान नगर अध्यक्ष मोहन मंगल चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद मीणा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बसंती लाल सैनी रतनलाल जैन के एम कवरिया मंजू शर्मा रामजीलाल बेरवा राधेश्याम मीणा जिला महामंत्री बंशीलाल मीणा इंद्रजीत दुबे कैलाश नारायण सैनी केदार मीणा प्यारेलाल शर्मा सचिव कुलदीप जैन हरगोविंद मीणा मुख्तियार पार्षद हरीश माहेश्वरी रामजीलाल गुर्जर अजय शर्मा प्रवक्ता बी पी शंकर लाल मीणा आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now