सीएम कामधेनु योजना का लांच करेगें, गुलाबपुरा में 931 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
गुलाबपुरा|कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को पहली बार राजस्थान के दौरे पर भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा आ रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे गुलाबपुरा में आयोजित होने वाले भीलवाड़ा सरस डेयरी के 223 करोड़ के नये संयत्र का शिलान्यास करेगें। इस मौके पर कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित कर खड़गे राजस्थान के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगें। राजस्थान में पिछले चार दिनों से भाजपा की परिवर्तन यात्राओं के शुभारंभ मौके पर हुए कार्यक्रमों में आये भाजपा नेताओं के बयानों के बाद खड़गे के आज के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, राज्य मंत्रीमंडल के कई मंत्री भी मौजूद रहेगें।
कार्यक्रम के सुत्रधार राजस्व मंत्री रामलाल जाट के अनुसार कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मंगलवार को यहां पहंुचे सभी तैयारियों का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि 223 करोड़ रू के नये संयंत्र का शिलान्यास करने के अलावा 931 करोड के 409 कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण होगा। इसमें 259 कार्यो का तो केवल शिलान्यास ही होगा। डेयरी के 79.73 करोड़ रू के नये दूध प्लांट का लोकार्पण भी होगा। तीन करोड़ रू के सोलर प्लांट का लोकार्पण भी होगा। डेयरी संयंत्र में इस कार्यक्रम के तहत खारी का लांबा स्थित नई जमीन पर 50 मैट्रिक टन गोबर प्रतिदिन का बायोमीथेनेशन प्लांट लगाया जाएगा। इसमें करीब 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें 40 हजार लीटर लिक्विड आर्गेंनिक खाद बनेगी जो डीएपी और यूरिया का विकल्प बनेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की महत्वाकांक्षी कामधेनु योजना की लांचिंग भी यहीं करेगें जिसमें पशुओं का बीमा कराया जायेगा। राजस्व मंत्री जाट ने बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 12.30 बजे तक पहुंचने वाले है। 12 बजे किशनगढ़ से रवाना होगें। उनके साथ सीएम भी होगें। राज्य मंत्रीमंडल के सदस्य पहुंचना प्रांरभ हो गये है। भीलवाड़ा, शाहपुरा, अजमेर, कैकड़ी, ब्यावर सहित आस पास के जिलों से करीब एक लाख कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए वहां पर पांडाल तैयार कराया गया है। चुनावी वर्ष में कांग्रेस अध्यक्ष की पहली बड़ी जनसभा को लेकर कांग्रेसजन उत्साहित है तथा भाजपाई इस पर निगाहे लगाये बैठे है कि खड़गे क्या संदेश देकर जाते है।