कांग्रेस पर्यवेक्षक ने संभावित प्रत्याशियों का जनाधार जांचा
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। कांग्रेस पर्यवेक्षक व बौंली, बामनवास विधानसभा प्रभारी सचिव माया सुवालका ने बौंली उपखंड मुख्यालय के खेड़ापति बड़े बालाजी प्रांगण में पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के टिकट के दावेदारिया का जनधार जांचा। बैठक में बौंली व बामनवास ब्लॉक के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। बौंली, बामनवास विधानसभा की एसटी सीट पर कांग्रेस पर्यवेक्षक पीसीसी सचिव के सामने 10 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा, पूर्व विधायक नवल किशोर मीणा व वर्तमान विधायक इंदिरा मीणा सहित अन्य शामिल है। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा के समर्थक गाजेबाजे से आवेदन करने पहुंचे इस पर क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा व उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी व दोनों ओर से करीब 10 मिनट तक नारेबाजी होती रही इसको देखकर पीसीसी सचिव माया सुवालका ने सभी को शांत किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हनुमान मीणा ले आरोप लगाया कि विधायक व उनके समर्थकों ने आवेदन प्रस्तुत करने में दखल डाला एवं विधायक ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा पर पूर्व चुनाव में निर्दलीय का समर्थन देने का आरोप लगाया।