हरियाणा चुनाव मै अनुभव शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने किया इलेक्शन कैंपेन प्रभारी नियुक्त


नदबई|हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी ने युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनुभव शर्मा को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का इलेक्शन कैंपेन प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देश पर की गई है
अनुभव शर्मा जो युवा कांग्रेस पिछले पांच साल से शहर अध्यक्ष हैं अपनी टीम के साथ फरीदाबाद विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह विधानसभा चुनाव तक क्षेत्र में रहकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार करें
शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वह अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार साथ ही अपने गुरु का आभार जताते हैं साथ ही पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएंगे और क्षेत्र के लोगों के बीच कांग्रेस के विचारों और नीतियों को पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अनुभव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी को चुनाव में मजबूती मिलेगी। उन्होंने एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुटने का संकल्प लिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी अपनी पुरानी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है, और अनुभव शर्मा की नियुक्ति को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now