भाजपा की दमनकारी नीतियों को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन


कामां 18 अप्रैल। कस्बे में कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के कामां विधानसभा प्रभारी गव्वर सिंह मीणा के नेतृत्व में श्रीचंद गोंड व कामां ब्लांक अध्यक्ष फज्जर खान के मुख्य आतिथ्य में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अंबेडकर पार्क के सामने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। हाथों में पार्टी के झंडे व बैनर लेकर निकला नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया।
विधानसभा प्रभारी गव्वर सिंह मीणा ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपना कर चार्ज शीट प्रस्तुत करने के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्रीचंद गोंड ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय भाजपा सरकार के खिलाफ जब विपक्षी नेताओं द्वारा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाता है तथा सरकार की अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है। तब भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने का असफल प्रयास करती रही है।
भरतपुर सांसद प्रतिनिधि चंदन सिंह जाटव ने कहा कि बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा चार्ज शीट प्रस्तुत करने की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा सरकार की निंदा की। प्रभारी गव्वर सिंह मीणा ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर किया जाता है तब तब केंद्रीय भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई आदि का ब्रह्मास्त्र के रूप में उपयोग करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर देश हित में कार्य करती है। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now