सवाई माधोपुर 17 अप्रैल। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड संपत्ति को जप्त करने का प्रयास एवं ई डी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रताड़ित करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के नेतृत्व में आयकर विभाग के सामने एकदिवसीय धरना दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भरतपुर संभाग के प्रभारी जी. आर. खटाना, जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता निडर है और हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। मुख्य अतिथि जी.आर. खटाना ने कहा कि नेशनल हेराल्ड संपत्ति को जब्त करने का जो प्रयास किया जा रहा है उससे कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आहत है, प्रताड़ित है और हमारे राष्ट्रीय नेताओं को जो प्रताड़ित किया जा रहा है उनको अगर इस तरह से परेशान किया तो कांग्रेस पूरे देश एवं प्रदेश में आंदोलन करेगी। जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि नेशनल हेराल्ड एवं ईडी के माध्यम से केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है और उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनका चुप करने का कार्य करती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ आज तक इस तरह का प्रयोग नहीं किया गया।
धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी डॉ सुमित गर्ग, लईक अहमद, हरिमोहन शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।