बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेम सिँह शेखावत, अखिल भारतीय कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक दानिश अबरार व सेवादल प्रदेश प्रभारी ज्योति खन्ना के मंशा अनुरूप सवाईमाधोपुर विधानसभा अध्यक्ष गुरुवचन वाल्मीकि की सहमति से जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष कुमार स्वामी ने सवाईमाधोपुर विधानसभा सेवादल की कार्यकारिणी घोषित की!
जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्दी सेवादल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा, प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत द्वारा सेवादल को कांग्रेस का मजबूत अग्रिम संगठन बनाने को ले कर कार्य कर रहे है इसी क्रम मे सवाईमाधोपुर जिले मे विधानसभा, ब्लॉक, मण्डल, दस्ता व जत्ता तक सेवादल कार्यकारिणी का गठन किया जाना प्रस्तावित है इसी क्रम सवाईमाधोपुर सेवादल विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है! जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की विधानसभा कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष पद पर नंदकिशोर सैनी खिरनी, मनोज मीणा बनोटा,शिव प्रकाश काँवारिया सवाईमाधोपुर, महासचिव पद पर दयाराम गुर्जर खिरनी,बंटी मीणा मलाराना चोड़,कुद्दूस खान सवाईमाधोपुर,शम्भू दयाल जांगिड़, इटावा सवाईमाधोपुर,सैय्यद बुनियाद अली सवाईमाधोपुर सचिव पद पर शंकर लाल मीणा बनोटा,सुनील मीणा लोरवाड़ा,सुरेश मीणा निंददड़दा,किरोड़ी मीणा बंधा,रमेश मीणा खिरनी,संयुक्त सचिव पद पर सैय्यद मुस्तकीम सवाईमाधोपुर,रशीद अली मलारना डूंगर,मोहित कुमार सैनी खिरनी,मनोज मीणा भाड़ौती,दामोदर मीणा मऊ कोषाध्यक्ष पद पर शेर सिँह मीणा बंधा,ध्वज वाहक पद पर रवि मीणा पढ़ाना दल जगत प्रभारी पद पर बलराम मीणा लोरवाड़ा को नियुक्त किया है इसी प्रकार पर्यावरण समिति कोर्डिनेटर पद पर दिलखुश मीणा, खेल खुद समिति कोर्डिनेटर पद पर खैमराज़ मीणा,शिक्षा समिति कोर्डिनेटर पद पर बृजेश मीणा व आपदा प्रबंधन समिति कोर्डिनेटर पद पर केलास मीणा को नियुक्त किया है, जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की सभी नव नियुक्त पदाधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र से 10,10 सेवादल के स्वेत सैनिक बना कर सेवादल को मजबूती प्रदान करेंगे

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।