ईडी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल का विरोध प्रदर्शन


ईडी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल का विरोध प्रदर्शन

ज़ब ज़ब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है – संतोष स्वामी

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिला कांग्रेस सेवादल सवाईमाधोपुर के तत्वादान ईडी के खिलाफ अम्बेडकर सर्किल बोलीं पर धरना प्रदर्शन किया गया,इस दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओ ने जमकर मोदी, अमित शाह, ऒर ईडी के खिलाफ जम कर नारे बाजी की, ऒर केंद्र सरकार को सदबुद्धि देने हेतु हवन भी किया गया सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया की बीजेपी की मोदी सरकार राजनैतिक द्वेषता के चलते ईडी की कार्यवाही कर रही है स्वामी ने बताया की बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव मे बुरी तरह हार रही है बीजेपी हार से बोखला कर इस तरह की कार्यवाही कर रही है राजस्थान के गाँधी वादी मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के लिए 12साल पुराने मामले मे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मे ईडी ने नोटिस दिया है उसका जवाब वैभव गहलोत पहले ही दे चुके है। फिर भी नाजायज परेशान कर डराने धमकाने का कार्य कर रही है।

इसी प्रकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास व ऑफिस मे डाले गये छापो मे ईडी ने क्या हासिल कर लिया। कांग्रेस सेवादल लोकतंत्र की हत्यारी केंद्र सरकार के खिलाफ मैदान मे उतर चुकी है बीजेपी को अंदेशा हो चूका है की राजस्थान मे कांग्रेस सरकार प्रचण्ड बहुमत आ रही है, इसलिए राष्ट्रीय संस्थाओ का दुरूपयोग कर डराने धमकाने का कार्य कर रही है इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मनीष अवस्थी, विधानसभा प्रभारी सलीम मिर्जा, बोलीं ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर शाह, प्रहलाद सैनी, धर्मराज मीणा बामनवास ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज मीणा, इरफ़ान टांक, साँवलराम मीणा, लड्डू लाल सैनी, जगदीश सैनी, सौपाल माली वसीम अकरम राजेश राजोरा, पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मीणा मंजूर करारखानी लखन मीणा, बलराम सैनी अब्दुल अजीज आयुष गोयल सोनू सैनी, पिंटू लाल सैनी रमेश सैनी आशाराम सैनी, संजय सेन वहिद पठान जाहिद शिर्वानी, रामरूप मीणा दिलीप गोत्तम सहित कई सेवादल के श्वेत सैनिक व कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now