कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक रामकेश मीना का जन्मदिवस, दी शुभकामनाऐं


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक रामकेश मीना का जन्मदिवस, दी शुभकामनाऐं

दिनांक 15 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहा, गंगापुर सिटी पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर विधायक का जन्मदिवस मनाया एवं विधायक को शुभकामनाऐं दी।
प्रातः से ही विधायक निवास पर बधाई देने वालों लोग आते रहे। शहर के सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक निवास पर आकर विकास पुरूष विधायक रामकेश मीना को शुभकामनाऐं दी गई एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
विधायक रामकेश मीना द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने निवास पर संचालित इन्दिरा रसोई में गरीब, असहाय लोगों को अपने हाथों से खीर व जलेबी खिलाकर जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के दिन ही मेरा जन्मदिवस है जो कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अगस्त में ही गंगापुर सिटी को जिले की सौगात मिली है और इसी माह में मेरा जन्मदिवस भी है। मैं गंगापुर सिटी की जनता का धन्यवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनसे अपेक्षा करता हूं कि एकजुट होकर गंगापुर सिटी को विकास के नये आयामों तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
श्याम मंदिर निर्माण समिति द्वारा विधायक रामकेश मीना को कुशालगढ़ के बाबा श्याम मंदिर पर आमंत्रित किया। विधायक ने बाबा श्याम की पूजा-अर्चना कर, शीष झुकाकर आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें :  लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के दौरान 02 अभियुक्त अलग अलग अवैध 02 देशी टोपीदार बन्दूक के साथ गिरफतार

सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं श्याम मंदिर निर्माण समिति ने बाबा श्याम का भोग लगाकर एवं केक काटकर विधायक का जन्मदिवस मनाया गया साथ ही विधायक को बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके हालचाल जाने।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने डिबस्या रोड़ पर स्थित मीन भगवान मंदिर पर शीष झुकाकर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली की प्रार्थना की। साथ ही विधायक ने अपनों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now