हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से अनीता जाटव की जीत पर सूरौठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर मनाया जश्न


हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से अनीता जाटव की जीत पर सूरौठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर मनाया जश्न

सूरौठ। हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव के जीतने पर सूरौठ तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट हाईवे पर शिव कॉलोनी मोड़ के पास स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की जीत का समाचार आते ही पार्टी कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, युवक कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रिंकू मंजर, जय सिंह मीणा, बद्री मीणा, महाराज सिंह मीणा सहित काफी लोगों ने मिठाई वितरित की। इसके अलावा आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। इसी तरह कस्बे के मुख्य चौराहे, मस्जिद तिराहा, स्टेशन रोड, बाजार सहित कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनीता जाटव की जीत पर मिठाई वितरित की तथा आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनीता जाटव की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया।


यह भी पढ़ें :  तपस्या की पूर्णता देव, गुरु और धर्म की कृपा पर आधारित होती है: पुष्पा गोखरु
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now