डीग 10 मार्च |सोमवार को शहर के मेले मैदान स्थित सब्जी मंडी में कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभारी अमर खान के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक में कांग्रेस संगठन में मंडल अध्यक्ष बनाने ,शहर अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हुई।तथा संगठन को मजबूत करने की बात कही।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मवीर एडवोकेट,मिठ्ठू सिंह सांखला,भगवान सिंह कोली,सोहन लाल,पंकज भूषण गोयल,राजाराम सिनसिनी, दिनेश मोनी, राजेन्द्र सिनसिनी,जगदीश,,गोपाल प्रसाद शर्मा,नीतू कोली,दीपू बहज मौजूद थे।