डीग 18 अप्रैल|डीग शहर में कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के डीग विधानसभा प्रभारी पीसीसी सदस्य सहाब सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में शुक्रवार को सिंह पोल गेट स्थित एक पार्क में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। और जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी पीसीसी सदस्य सहाब सिंह एडवोकेट ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपना कर चार्ज शीट प्रस्तुत करने के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता खण्डेलवाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय भाजपा सरकार के खिलाफ जब विपक्षी नेताओं द्वारा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाता है तथा सरकार की अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है। तब भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने का असफल प्रयास करती रही है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष राजाराम सिनसिनी ने कहा कि बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी द्वारा चार्ज शीट प्रस्तुत करने की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा सरकार की हम निन्दा करते हैं।
गंगाराम पाराशर ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर किया जाता है तब तब केंद्रीय भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई आदि का ब्रह्मास्त्र के रूप में उपयोग करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चलकर देश हित में कार्य करती है। इस मौके पर दिनेष मौनी,मुकेश भारद्वाज पिन्टल गुरु,विक्रम सिंह एडवोकेट,अंकित खण्डेलवाल, भगवान सिंह कोली,पूरन बढेसरा,विमल बहज,जयसिंह बरौली चौथ,सोहन लाल भारती,दीपू बहज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।