कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च, विधायक रामकेश मीना ने राज्य सरकार पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज 24 दिसंबर 2024 मंगलवार दोपहर 1 बजे से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। गंगापुर विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना के नेतृत्व में फल सब्जी मंडी यार्ड उदेई मोड से निकाला गया। मार्च का आयोजन राजस्थान की भाजपा सरकार की 1 साल की विफलताओं एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक  टिप्पणी के खिलाफ विरोध दर्ज करने के क्रम में किया गया। रैली फल सब्जी मंडी उदेई मोड़ से शुरू होकर फव्वारा चौक, कोर्ट सर्किल होते हुए जिला कलेक्टर पंहुची। जहाँ महामहीम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। यह मार्च पूर्णतया शांतिप्रिय रहा।

ज्ञापन के माध्यम से गंगापुर सिटी विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रति की गई अनुचित टिप्पणी और की ओर आकर्षित करने के लिए कहा गया और कहा कि समानता के लिए किये गए उनके योगदान के कारण भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्रोत है। उनके प्रति किए इस टिप्पणी ने ना केवल हमारे समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को आहत किया है, बल्कि यह भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है। यह घटना केवल चिंताजनक है। बल्कि एक सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्ति की जिम्मेदारी और शालीनता पर भी प्रश्न चिन्ह लगती है। रैली में मौजूद लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गृहमंत्री अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें और इस मामले की गहन जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। ऐसी टिप्पणी से बचने के लिए सभी सार्वजनिक पदाधिकारी को संविधान और इसके मूल्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया जाए देश के सामाजिक और एकता को सुरक्षित रखने के लिए भविष्य में ऐसी अपमानजनक बयानों पर रोक लगाई जाए। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए महामहिम से उपरोक्त विषयों पर विचार करने और कार्रवाई करने का निवेदन किया।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा कोठी रोड पर एसबीआई की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now