विधानसभा चुनाव को कांग्रेसियों ने की चर्चा भरतपुर
कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की और रूपरेखा तैयार कर राजस्थान सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और कांग्रेस की सरकार फिर से बनाने के लिए रणनीति तैयार की ।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दयाचंद पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव,शहर कांग्रेस के संगठन महामंत्री लोकपाल सिंह के अलावा महासचिव इंजीनियर जीवन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा,प्रेम सिंह प्रजापति, विशाल तिवारी, योगेश सिंघल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।