सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगांम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए देश के निर्दाेष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिर्राज सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय से शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारीयों ने केडल मार्च निकालकर अंबेडकर सर्किल पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
इस अवसर पर भारत सरकार को आगाह किया कि जो भी हमले के मास्टरमाइंड है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं पीओके में आतंकी कैंपों को नष्ट किया जाए। कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष का पूरा समर्थन सरकार को है इस तरीके से कायराना हरकत निर्दाेष नागरिकों को मारना जघन्य अपराध से कम नहीं है कांग्रेस पार्टी उसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।