पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्यवाही पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
न्यूज क्लिक वेबसाइट के प्रधान संपादक और उसके पत्रकारों पे हुए छापेमारी पे कांग्रेसी बिफरे
कौशांबी। विगत दिनों पत्रकारों पर ईडी के छापों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया ।कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से आज प्रेस का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य से हो रहा है ये बेहद गंभीर विषय है और स्वतंत्र पत्रकारों पे सरकार कि छापेमारी प्रेस कि स्वतंत्रता पे गंभीर खतरा पैदा हो गया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पे न्यूज क्लिक के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और संस्थान से जुड़े पत्रकारों पे छापा मारा गया है स्पष्ट है कि सरकार सच सुनना नहीं चाह रही और यही वजह है कि लगातार प्रेस को एजेंसियों के जरिए दबाने का भर्षक प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ मुखर होकर आंदोलन करेगी।कार्यक्रम में बोलते हुए पार्षद भारत गौतम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे खंभे के रूप में देखा जाता है और जिस तरह से देश के वरिष्ठ पत्रकारों पे दिल्ली पोलिस के जरिए उत्पीड़न कि कार्यवाही करवाई जा रही है वह पूरी तरह से लोकतंत्र को कमजोर करने का षण्यंत्र है और ये बेहद निंदनीय है, उन्होंने कहा सरकार को प्रेस पे कार्यवाही के बजाय लोगों के विकास के लिए काम करने पे ध्यान देना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उन्हें सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा सरकार के इशारे पे हो रहे इन कृत्यों को कांग्रेस जन स्वीकार नहीं करेगी और कांग्रेस प्रेस कि स्वतंत्रता सुनिश्चित कराने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसियों ने उनसे अनुरोध किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकार को निर्देशित करें कि ऐसी कार्यवाही तुरंत रोकी जाए।इस मौके पर तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।