कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे


कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

नदबई-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नडडा की सभा स्थल के मुख्य द्वार पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया
4 साल के सांसद महोदया के कार्यालय में नदबई विधानसभा क्षेत्र की लगातार अनदेखी की गई जो कि निम्न प्रकार कि गई

(1) नदबई रेल्वे स्टेशन पर आगरा-अजमेर सुपर फ़ास्ट गाडी संख्या 22987/22988 व आगरा- अहमदाबाद सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस 12547./12548 के ठहराया कि माँग जो काफ़ी समय से हो रही लेकिन भाजपा सांसद द्वारा अभी तक ठहराव नहीं कराया गया ?
(2) नदबई क्षेत्र को शिक्षा नगरी भी कहा जाता है लेकिन सांसद महोदया द्वारा नदबई विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विधालय खुलवाने का कार्य आज तक नहीं किया गया ?
(3) नदबई शहर का बाईपास लगभग बन कर तैयार है लेकिन रेलवे की पुलिया का हिस्सा जो कि रेलवे विभाग की देखरेख में बनना है उसे रेलवे द्वारा ठंडे बस्ते में क्यों डाल रखा है ?
(4) नदबई विधायक महोदय द्वारा नदबई के खटौटी में रिको इंडस्ट्रीज़ एरिया स्थापित कराने की राज्य सरकार ने घोषणा की है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा ग्रीन ज़ोन की एन ओ सी जारी नहीं करके उस रीको बनने से रोक दिया है ?
(5) ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना अभी तक घोषित नहीं करने के विरोध में

यह भी पढ़ें :  स्वच्छता रैली को नगर परिषद आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

इन्ही मुद्दों को लेकर कल मंडी समिति के गेट के सामने सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा मंडल अध्यक्ष फूलचंद गर्ग पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय रौतवार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभाव चौधरी वछांमदी शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव शर्मा अत्तर सिंह गुर्जर जीएसएस गंगाराम गर्जर नीतिन झौरोल रनधीर सिंह लाखन खुडासा लाखन करीली मदनबिहारिया अशोक बंजारा नारायण सिंह हरी गेहलउ पिंटू सिंह राम नारायण बादशाह सैनी गुर्जरमल गुर्जर आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पी. डी. शर्मा 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now