शाहपुरा में कांग्रेस का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न


शाहपुरा में कांग्रेस का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न

देश में दो विचारधाराओं का संघर्ष आजादी की लड़ाई से ही जारी है – डॉ.सी.बी.यादव

शाहपुरा|अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर नवगठित शाहपुरा जिले में संपन्न हुआ।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने देश में वैचारिक संघर्ष को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होंने समझाया कि देश में दो विचारधाराओं का संघर्ष आज कोई नया नहीं है बल्कि यह संघर्ष आजादी की लड़ाई के दौरान भी इसी प्रकार उपस्थित था। आजादी के पश्चात कांग्रेस की सरकारों ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया लेकिन पिछले नव वर्ष में बीजेपी की सरकार ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को उलटी दिशा में मोड़ दिया है। इसीलिए आज देश की राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वैचारिक दृष्टि से मजबूत होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षक श्याम पुरोहित, शबनम डायर एवं विकास बुडानिया ने कांग्रेस विचारधारा के बुनियादी मूल्य, भारत निर्माण में कांग्रेस के योगदान एवं पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में रूबरू कार्यक्रम के दौरान सफल कांग्रेस के नेताओं के अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया।
शिविर प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत एवं दशरथ मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व कौशल को विकसित करके दूसरी पंक्ति का नेतृत्व तैयार करने के लिए किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस की बुनियादी विचारधारा के साथ-साथ चरखा चलाना, श्रमदान, प्रभात फेरी, अनुभवी नेताओं का रुबरू कार्यक्रम जैसे अनेक गतिविधियां संपादित हुई है। श्रमदान को राजनीतिक दिनचर्या में सम्मिलित करने का इसमें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  विधायक अशोक कोठारी की मौजूदगी में 194 छात्राओं को साइकिल वितरित

Moolchand Peshwani


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now