बरसात के मौसम में तेजी से फैल रहा है कंजंकि्टवाइटिस आई फ्लू बचाव ही उपाय सावधानी बरतें


बरसात के मौसम में तेजी से फैल रहा है कंजंकि्टवाइटिस आई फ्लू बचाव ही उपाय सावधानी बरतें

कुम्हेर बरसात के मौसम में तेजी से फैल रहा है कंजंकि्टवाइटिस आई फ्लू खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुम्हेर डा.कल्पना ने बताया कि बरसात के मौसम में नमी के वजह से इस समय लोगों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि आंखों की कंजक्टिवा में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसमें आंखें लाल अथवा गहरी गुलाबी रंग की हो जाती है। बरसात के मौसम में लंबे समय तक पसीने में काम करने अथवा गंदे बरसाती पानी में नहाने से यह फ्लू आमजन में तेजी से फैल रहा है। आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली होना, आंखों में दर्द महसूस होना इसके मुख्य लक्षण है। डॉ. कल्पना ने इसके बचाव के लिए लोगों से अपील की है कि हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोना, गंदे हाथों को आंखों के पास नहीं ले जाना, संक्रमित व्यक्ति द्वारा अपनी निजी वस्तुओं का साझा प्रयोग नहीं करना, चश्मे का प्रयोग करना और सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली आई ड्रॉप का उपयोग कर बचाव किया जा सकता है।
इस समय ओपीडी में लगभग 150 से 200 मरीज प्रतिदिन आई फ्लू की समस्या के साथ परामर्श के लिए विजिट कर रहे हैं। डॉ कौशल जोशी ने बताया कि इस समय अस्पताल में अधिकांश मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं उन्होंने कहा कि बचाव ही उपाय है। अगर किसी स्कूल जाने वाले बच्चे को आई फ्लू की बीमारी है तो उसे स्कूल ना जाने दें क्योंकि स्कूल में बच्चे पास पास बैठते हैं और ध्यान नहीं देते हैं बार-बार आंखों पर हाथ जाना बार-बर छूने से आई फ्लू तेजी से फैल सकता है उन्होंने सलाह दी है कि मरीज सावधानी बरतें साबुन से दिन में बार बार हाथ धोवे और दवाई का बार-बर आंखों में डालें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now