10 करोड़ से बनेगी बेहतर सड़कों की कनेक्टिविटी


25 सड़कों का होगा डमरीकरण 50 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को मिलेगा फायदा

नदबई-विधानसभा क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने और जर्जर हो चुकी सड़कों की स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये की लागत से 50.52 किमी लंबाई की 25 सड़कों के डामरीकरण व नवीनीकरण की स्वीकृति दी है। यह कार्य विधायक जगत सिंह की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जा रहा है।

विधायक जगत सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में यह स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे आम जनता को आवागमन में सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से बेहतर जोड़ मिल सकेगा।

निर्मित होने वाली 25 सड़कें इस प्रकार हैं:

1. गुदावली सम्पर्क सड़क (1.50 किमी)

2. बुढ़ा से नूरपुर (3.00 किमी)

3. ऊँच से लालपुर (4.00 किमी)

4. लुधावई से सिनपिनी वाया नगला चूरामन (2.00 किमी)

5. कटारा से छतरपुर (2.00 किमी)

6. कटारा से करीली वाया अजान का मंदिर (3.00 किमी)

7. लुहासा से बरबारा (2.00 किमी)

8. अरौदा से खेड़िया ब्राह्मण हलैना रोड तक वाया झारकई (3.00 किमी)

9. लुधावई से हबीपुर (3.00 किमी)

यह भी पढ़ें :  संसार के मोह नींद में सोए जीवो को जगाने आते हैं संत,महापुरुष व अवतार- श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

10. एनएच 21 से महुआ (1.50 किमी)

11. अघापुर से नगला श्योसिंह (1.50 किमी)

12. हेलक-चितौकरी रोड से विस्दा (3.50 किमी)

13. बसैरी सम्पर्क सड़क (2.00 किमी)

14. बहरारेरखपुरा सम्पर्क सड़क (2.00 किमी)

15. मामटोली से धौर (1.35 किमी)

16. नगला बीजा सम्पर्क सड़क (0.38 किमी)

17. उच्चैन बाईपास से तहरा ब्राह्मण – नगला पाँछी (0.80 किमी)

18. उच्चैन से तहरा ब्राह्मण (3.00 किमी)

19. सैदपुरा से सिकरौदा (2.00 किमी)

20. खुडासा से चाँदौली (1.00 किमी)

21. भरतपुर-धौलपुर सड़क से गहनौली (0.76 किमी)

22. नगला जंगी से दौलतगढ़ (0.75 किमी)

23. बरिघा सम्पर्क सड़क (0.80 किमी)

24. गहलऊ सम्पर्क सड़क (2.90 किमी)

25. कुरका से सूपरा (2.28 किमी)


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now