बाघों का संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व: वर्मा
सवाई माधोपुर 28 जुलाई। अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई के अवसर पर रणथम्भौर बाघ परियोजना (प्रथम) सवाई माधोपुर द्वारा बाघों को बचाएं थीम पर रणथम्भौर नेषनल रिसोर्ट में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त ने बाघ संरक्षण के लिए 25 जुलाई को आयोजित हुई चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के पश्चात सम्बोधित करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि बाघों का संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जंगल है तो बाघ हंै, बाघ हैं तो हम हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरन अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने आस पास के क्षेत्र को हरा भरा कर पर्यावरण संरक्षण करें।
इस दौरान जिला कलेक्टर, प्रषिक्षु आई.ए.एस. सहायक कलक्टर यषार्थ शेखर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल सहित अन्य अधिकारी, विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।