बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े ग्रामीणों का सपना आज भी अधूरा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भेलांव की चकबंदी कई वर्षों से पूरी नहीं हो सकी, जिससे किसानों ने चल रही चकबंदी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करते हुए उप जिलाधिकारी बारा को अवगत कराया।मामला बारा विधानसभा के ग्राम पंचायत भेलांव से जुड़ा है। जहां उम्मीद की डोर थामे लोग बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े हो गए हैं,फिर भी विरासत में नाम दर्ज होने का सपना आज भी पूरा नहीं हो सका। बताते चलें कि 1984 में जब चकबंदी शुरू हुई तो लोगों को खुशी थी कि दूर दराज तक बिखरे उनके खेत एक खाते में दर्ज हो जाएंगे, साथ ही अपने खेतों तक पहुंचने के लिए चकमार्ग भी मिल जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि भू माफियाओं ने सारी चकबंदी प्रक्रिया को अधिकारियों की मिली भगत से मुट्ठी में कर लिया। पूर्व प्रधान मनोज सिंह का कहना है, कि पूरी चकबंदी प्रक्रिया ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है। मेरे गांव तक पहुंचने के लिए चकबंदी प्रक्रिया शुरू ही नहीं किया गया।विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है।गांव वालों का कहना है कि जिसका एक-एक बिस्वा करके कहीं इधर कहीं उधर हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों के गांव में चकबंदी होकर आ जाए तो कम से कम हमारा एक चक खाता हो जाएगा,तो हमें जोतने बोने में दिक्कत नहीं होगी। इसी बात की बैठक लेकर प्राथमिक विद्यालय में समस्त ग्रामवासी इकट्ठा होकर चकबंदी के लिए प्रार्थना पत्र तैयार करके एसडीएम बारा को अवगत कराया गया है।यह जानकारी एसडीएम को मिलते ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को तहसील में आकर हमसे मिलें, जितनी जल्दी हो सकेगा हम चकबंदी के लिए अधिकारियों से मिलकर प्रयास करेंगे। बैठक में पूर्व प्रधान मनोज सिंह, पूर्व प्रधान अनिरुद्ध सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप सिंह, गगन सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्रकाली ग्राम प्रधान व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।