संविधान बचाओ रैली तैयारी बैठक संपन्न


गंगापुर सिटी 18 मई। संविधान बचाओ रैली की तैयारी बैठक विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक की बैठक देवी स्टोर चौराहा गंगापुर सिटी में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि 25 मई को जिला मुख्यालय पर संविधान बचाओ एवं जाति जनगणना को लेकर जिला मुख्यालय पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। उन्होने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का अधिक से अधिक संख्या में सवाई माधोपुर पहुंच कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में गंगापुर सिटी विधानसभा के प्रभारी सुदेश गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर तक कार्यकारिणी गठित करें एवं संगठन को मजबूत करने के लिए आने वाले समय में संविधान बचाओ रैली एवं जाति जनगणना को लेकर घर-घर तक कार्यकर्ता जाकर के लोगों को जगाने का काम करेंगे। गंगापुर सिटी विधायक विधानसभा में उपनेता रामकेश मीणा ने कहा कि गंगापुर का कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता है संविधान बचाओ रैली सवाई माधोपुर मुख्यालय पर गंगापुर की संख्या किसी भी विधानसभा से काम नहीं रहेगी। गंगापुर का कार्यकर्ता अधिक अधिक से अधिक संख्या में सवाई माधोपुर पहुंचकर रैली में भाग लेंगे गंगापुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता संविधान रैली सवाई माधोपुर में भाग लेंगे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकेश देहात ने किया।

यह भी पढ़ें :  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का सैकड़ों जगह स्वागत
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now