संविधान दिवस मनाया

Support us By Sharing

वजीरपुर, गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय वजीरपुर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ गौरी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मैं मैं मुख्यवक्ता के रूप मे राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के राजनीतिशास्त्र के सह आचार्य श्री कल्लनसिह मीना ने शिरकत की ।श्री मीना ने सर्व प्रथम विधार्थीयो को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘संविधान न केवल भारत की स्वतंत्रता आंदोलन का दस्तावेज है, बल्कि यह देश की जनता के अधिकारों का रखवाला भी है। इस सुभ अवसर पर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
जिनमें निबंध प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिनमें विभिन्न छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कोमल राजावत, साक्षी जहाजिया, पंकज कुमार आदि ने भागीदारी की, वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में सोमदेव मीणा, विक्की माहवर, पंकज कुमार ने भाग लिया।
मंच संचालन व कार्यक्रम का संयोजन डॉ० गौरी शर्मा (सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान) द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राम प्रसाद बैरवा (सहायक आचार्य समाजशास्त्र) ने भारतीय संविधान के अंतर्गत विद्यार्थियों को नागरिकों के कर्तव्यों से अवगत कराया। डॉ० अकरम ऐजाज़ (सहायक आचार्य, हिंदी–साहित्य) ने संविधान के दर्शन के विषय में बताते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमारे संविधान की आत्मा है। इसी तरह श्री नितिन शर्मा (सहायक आचार्य, भूगोल) ने संविधान संशोधनों पर अपने विचार रखे । वहीं श्री अनिल सिसोदिया (सहायक आचार्य, इतिहास) भारतीय संविधान निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा से विधार्थीयों को अवगत कराया। महाविद्यालय के सभी छात्र–छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अंत में श्रीराम प्रसाद बैरवा सहायक आचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Support us By Sharing