विद्यालय में मनाया संविधान दिवस


इन्द्रगढ़ 27 नवम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में 26 नवम्बर को 75 वाँ संविधान दिवस मनाया गया।
अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्रीमती हंसा जाट ने की। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने सभी अध्यापक साथियों एवं सभी विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई एवं उद्देश्यिका का पठन करवाया।
इस अवसर पर अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने सभी को संविधान के निर्माण एवं संविधान की आवश्यकता और महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत कविता आदि प्रस्तुत किये। इससे पूर्व विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अध्यापक विनोद नागर, महेश वैष्णव, विक्रम जाट, पुखराज सैनी, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल मीणा एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now