इन्द्रगढ़ 27 नवम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में 26 नवम्बर को 75 वाँ संविधान दिवस मनाया गया।
अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्रीमती हंसा जाट ने की। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने सभी अध्यापक साथियों एवं सभी विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई एवं उद्देश्यिका का पठन करवाया।
इस अवसर पर अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने सभी को संविधान के निर्माण एवं संविधान की आवश्यकता और महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत कविता आदि प्रस्तुत किये। इससे पूर्व विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अध्यापक विनोद नागर, महेश वैष्णव, विक्रम जाट, पुखराज सैनी, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल मीणा एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।