कांग्रेस सेवा दल की जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय निगरानी समिति का गठन


सवाई माधोपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत,कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दानिश अबरार बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा,पूर्व विधायक अशोक बैरवा कि मंसा अनुरूप जिला कांग्रेस सेवादल सवाईमाधोपुर द्वारा नगर निकाय एवं पंचायती राज वार्ड गठन परिसीमन कि निगरानी हेतु जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय निगरानी समितियों का गठन किया गया है जिला कांग्रेस सेवादल सवाईमाधोपुर जिला अध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया कि इन समितियों का कार्य जिले मे हो रहे परिसीमन कार्य कि निगरानी रखना व यदि कहीं परिसीमन मे गड़बड़ी कि आशंका हो तो अपनी आपत्ति दर्ज करवा कर सही ढंग से परिसिमन कार्य करवाना रहेगा, जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा परिसिमन के बहाने वार्डो व ग्राम पंचायतो के गठन मनमाने ढंग से कर रही है ओर इस तरह कि मनमानी जिला कांग्रेस सेवादल नहीं सहेगी, जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी द्वारा गठित निगरानी समिति निम्न प्रकार है
जिला स्तरीय समिति मे गुरुवचन वाल्मीकि को संयोजक, शिव प्रकास काँवारिया को सह संयोजक, अनुज कुमार गौत्तम, मीनू कुमारी मीणा, शाहीन अंसारी,शकुंतला वर्मा, व ऊषा झा को सदस्य बनाया है इसी प्रकार बोलीं उपखण्ड स्तरीय निगरानी समिति मे सलीम मिर्जा संयोजक, धर्मराज मीणा सह संयोजक,प्रेम चंद वर्मा, जाकिर शाह,व कुंजीलाल मीणा को सदस्यबनाया है, बामनवास उपखण्ड स्तरीय निगारानी समिति मे हेमराज मीणा को संयोजक,विजेंद्र राव सह संयोजक,बंटी मीणा, पपीता मीणा व रोबिन मीणा को सदस्य बनाया है चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड स्तरीय निगरानी समिति मे इक़बाल खान संयोजक, बनवारी लाल बैरवा, शंकर लाल सैनी,देवकी नंदन सैनी व तेजराम मीणा को सदस्य बनाया है सवाईमाधोपुर उपखण्ड स्तरीय समिति मे संयोजक लक्ष्मी कांत मीणा जेड़ावता संयोजक,मनोज मीणा सह संयोजक,शम्भू जांगिड़, कुद्दूस खान, व सियाराम मीणा को सदस्य बनाया है मलारना डूंगर उपखण्ड स्तरीय समिति मे कौशर अली संयोजक,बंटी मीणा सह संयोजक,कलावती मीणा,रेखा योगी,अमरुद खान को सदस्य बनाया गया है


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now