नदबई कृषि मंडी परिसर में करीब 2.88 हैक्टेयर जमीन पर जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण


मुख्यमंत्री के प्रयास से नदबई में 50.88 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण, विभाग ने की वित्तीय स्वीकृति जारी

मुख्यमंत्री बजट 2024-25 में नदबई उपजिला चिकित्सालय को किया जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत

नदबई।मुख्यमंत्री बजट 2024-25 में विकास कार्यो को लेकर की गई घोषणा, अब जमीनीस्तर पर भी क्रियान्वन होती नजर आ रही। मुख्यमंत्री बजट में नदबई उपजिला चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने के बाद, अब, नवीन भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर, चिकित्सा विभाग की ओर से करीब 50 करोड 88लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई। इतना ही नही, ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृति ग्राम पंचायत बीलोट में नवीन पीएचसी भवन को लेकर भी करीब एक करोड 59 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी होने से ग्रामीणों को भी भवन निर्माण की उम्मीद दिखाई देने लगी। इससे पहले नदबई विधायक जगत सिंह की पहल पर विपणन विभाग की ओर से नदबई कृषि मंडी परिसर में करीब 2.88 हैक्टेयर जमीन चिन्हिृत कर चिकित्सा विभाग को सौपने के बाद चिकित्सा विभाग ने भी भवन निर्माण को लेकर करीब 50.88 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी। मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री बजट 2024-25 में नदबई उपजिला चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर जिला चिकित्सालय बनाया गया। बाद में नदबई विधायक जगत सिंह ने पहल करते हुए कृषि मंडी परिसर में जमीन उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा। विधायक की पहल पर विपणन विभाग की ओर से 7 फरवरी को जिला चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर 2.88 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई। जमीन उपलब्ध होने पर चिकित्सा विभाग ने भी 50.88 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now