नई दिगंबर जैन धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू


जैन समाज ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

गंगापुर सिटी, 10 अप्रैल। पंकज शर्मा। भगवान महावीर जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा आज जैन धर्मशाला का नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया। यह सब सफर विधि विधान के साथ में शिलान्यास किया गया। धर्मशाला भवन की नींव में मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन कर मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य बाबूलाल डॉ. मनोज कुमार, मुकेश कुमार जैन वर्धमान हॉस्पिटल वालों को मिला, इसी प्रकार प्रथम पंच परमेष्ठी सिला श्रावक श्रेष्ठि ज्ञानचंद आलोक कुमार जैन कबाडी, प्रेमचंद रितेश कुमार जैन, कैलाश चंद नीलेश कुमार विपिन कुमार जैन, रमेश चंद मुकेश कुमार जैन, नवीन कुमार आशीष कुमार जैन द्वारा विराजमान की। लीव में रजत नाग नागिन का जोड़ा अशोक कुमार अर्पण कुमार जैन पांडे, रजत स्वास्तिक, जगदीश चंद्र रमाकांत द्वारा एवं रजत मुद्रा रूपेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार जैन नृपत्या द्वारा नींव में लगाई गई। जैन बंधुओ द्वारा पांच ताम्र दीपक प्रज्वलित किए गए। 51 जैन महिलाओं द्वारा भी नींव में अपने हाथों से स्वर्णिम ईंटें स्थापित कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर जैन बंधु नवकार मंत्र का उच्चारण करते रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now