विधायक ने पोखर सौन्दर्यीकरण व बस स्टेण्ड़ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
नदबई में करीब छह साल पहले शुरु हुए आरओबी निर्माण के मामलें में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए एक बार फिर…विधायक जगत सिंह ने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। वही, आरओबी निर्माण में लेटलतीफी बर्दाश्त नही होने व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। सोमवार को विधायक जगत सिंह ने आरओबी निर्माण कार्य सहित अमृत जल योजना में कुमरगढ़ा हनुमान मन्दिर व हलैना रोड़ पोखर सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य व बस स्टेण्ड़ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। बस स्टेण्ड़ निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही पर विधायक ने विभागीय अधिकारी व ठेकेदार पर जमकर नाराजगी जताई। वही, गुणवत्ता रखते हुए निर्माण कार्य कराने व अनिमितता मिलने पर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, कनिष्ठ अभियंता अनिल नागर मौजूद रहे।
11 साल पहले मुख्यमंत्री बजट में घोषणा:- सूत्रों की मानें तो 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने नदबई में जाम की समस्या से निजात के लिए बाइपास व आरओबी निर्माण की घोषणा करते हुए 67 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया। जिसमें करीब आठ किलोमीटर लंबे बाइपास के लिए 36 करोड़ व 790 मीटर लम्बाई के आरओबी निर्माण के लिए 31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। पहले तीन साल तो विभाग ने भूमि अधिगृहण में लगा दिए। बाद में अक्टूबर 2018 में निर्माण कार्य शुरु हुआ। लेकिन, निर्माण कार्य की कछुआ चाल के चलते आरओबी का निर्माण पूर्ण नही हुआ तो दूसरी ओर आमजन को भी जाम की समस्या से निजात की उम्मीद नही दिख रही।