अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की गोष्ठी की गई आयोजित

Support us By Sharing

प्रयागराज।आगामी महाकुम्भ की तैयारियों एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज की अध्यक्षता में त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन्स में परामर्शदात्री समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। परामर्शदात्री समिति की गोष्ठी में महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन हेतु तकनीकी साधनों (सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स) के माध्यम से निगरानी कर यातायात नियंत्रित किये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रचलित परियोजनाओं के कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायें। रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुरक्षित आवागमन हेतु बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जायें एवं श्रद्धालुओं से शालीनतापूर्ण एवं विनम्र व्यवहार के दृष्टिगत स्किल्ड अधिकारी/कर्मचारीगण महाकुम्भ मेला ड्यूटी में लगाये जायें। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, कुम्भ मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला तथा पुलिस एवं प्रशासनिक/परामर्शदात्री समिति के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!