बौंली, बामनवास।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न । भारतीय मानक ब्यूरो सुरक्षा और गुणवत्ता की गारंटी प्रदान करता है : – गंगापुर सिटी दिनांक 21 दिसंबर 2024 ! अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो और कंज्यूमर कनफेडरेशन आफ इंडिया, सीसीआई के संयुक्त तत्वधान में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार वैष्णव ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए मानक चिन्ह वाले गुणवत्ता उत्पादों को ही खरीदना चाहिए क्योंकि भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ताओं को उत्पाद की सुरक्षा एवं गुणवत्ता की गारंटी प्रदान करता है । भारतीय मानक ब्यूरो के 400 उत्पादन अनिवार्य मानकीकरण के दायरे में है यह उत्पाद बिना आई एस आई मार्क के बाजार में नहीं बेचे जा सकते हैं जैसे हेलमेट गैस सिलेंडर प्रेशर कुकर आयरन प्रेस, आदी इन सभी के भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक निर्धारण किए हुए हैं, उनके अनुरूप ही वस्तु क्रय की जानी चाहिए ! सीसीआई के गंगापुर सिटी जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को बी आई एस केयर एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए इसके माध्यम से अनिवार्य वस्तुओं की जांच और मानक चिन्ह लगी हुई वस्तु खराब निकलती है तो उसकी शिकायत इस ऐप के माध्यम से की जा सकती है उपभोक्ताओं को हमेशा उपभोग की वस्तु खरीदते समय हमेशा जागरूक रहने की अपील करते हुए बताया कि किसी भी उपभोक्ता को बाजार में ठगने पर हेल्पलाइन नंबर एवं टोल फ्री नंबर का उपयोग मैं हेल्पलाइन नंबर 1915 लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं सीसीआई के अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने कहा कि भारत में मानकीकरण का कार्य निरंतर प्रगति पर है ! अब तो चप्पल जूते और खिलौने पर भी आई एस मार्क लगना चालू हो गया है! भारतीय मानक इस दिशा में कार्य को मजबूती प्रदान करते हैं। उपभोक्ता महासंघ के हरफूल बेरवा ने आभूषणों के विक्रेताओं को कहा कि आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई है, जिससे सोने चांदी की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई है । उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं का लाइसेंस अनिवार्य किया गया है कोई भी बगैर लाइसेंस के उसका निर्माण और विक्रय नहीं कर सकता। उपभोक्ता संस्थान प्रभारी सुरेश चंद शर्मा ने उपभोक्ता कानून एवं अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा देश का उपभोक्ता जागरूकता के अभाव में ठगी एवं शोषण का शिकार हो रहा है । उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संगठनों से जुड़कर मदद लेनी चाहिए । कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य दरवेश कुमार गर्ग करने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा उपभोक्ता होती है और उनको उपभोक्ता कानून एवं अधिकारों का जानकारी होना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम में सवाई माधोपुर ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के महासचिव जितेंद्र कुमार जैमिनी डॉ,दिनेश कुमार गुप्ता , डॉ, विजय गुप्ता , ईश्वर सिंह जाटवाल , डॉ,दिनेश शर्मा, रामावतार मीना , गिरधारी जाय सवाल, डॉक्टर शैली गुप्ता, डॉ, अलका शर्मा, चेतना अग्रवाल, मुकेश सिंघल , पंकज शर्मा, राजू अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखें

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।