Advertisement

उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन

उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन

सवाई माधोपुर 22 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में उपभोक्ता क्लब, एनएसएस की चारों इकाइयों एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता सप्ताह के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपभोक्ता जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपभोक्ता मामलों के एडवोकेट हरिप्रसाद योगी, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल, प्रवर्तन निदेशक पूजा मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भुवनेश, उपभोक्ता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी एवं सदस्य परीक्षित हाडा, विमलेश सिसोदिया, हंसराज गुर्जर, जुगल किशोर स्वामी एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्य प्रोफेसर सुनीता मीणा, सुमन रानी मीणा, मोनिशा मीणा, अंजु शर्मा, मनीषा कुमारी शर्मा, मनमोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!