गंगापुर सिटी | राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया उपभोक्ता जागरूकता रैली निकालकर 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर शहर के मुख्य मार्ग से होकर उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन सीसीआई के गंगापुर सिटी जिले के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में किया गया उपभोक्ता जागरूकता रैली में ऋषि पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई रैली में बच्चे उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए उपभोक्ता जागरूकता के बैनर को लेकर एवं शक्तियों को लेकर रैली में चले एवं उपभोक्ता जागरूकता के लिए जगह-जगह पर नारे भी लगाए गए तारों में जागो ग्राहक पाव हक उपभोक्ता जागेगा देश जगेगा खराब पसीना खरी कमाई खराब हो सौदा जागो भाई जैसे नारों से बच्चों के द्वारा समस्त नगर को उपभोक्ता दिवस पर बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर जागरूक करने का प्रयास किया गया उपभोक्ता जागरूक रैली में सीसीआई के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा उपभोक्ता महासंघ के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा उपभोक्ता सचिव हरफूल बेरवा मुकेश जी भारत भूषण तनुजा रामसर शर्मा प्रवीण उपाध्याय रजनीश वैष्णव भरत शर्मा रमेश गुर्जर इत्यादि सदस्य रैली के दौरान उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।