बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए करें सम्पर्क


सवाई माधोपुर, 8 मई। जिले में बिजली से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं। अधीक्षण अभियंता बी.एल. मीना ने बताया कि उपभोक्ता बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही, विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800-180-6507 एवं 1912 पर भी 24 घंटे सहायता प्राप्त की जा सकती है।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष इंचार्ज के मोबाइल नंबर 9413383132 एवं सवाई माधोपुर में अधिशाषी अभियंता ऐ.के. बुजेठिया 9413390431, सहायक अभियंता सुदर्शन मीना 9413390434, सत्य नारायण मीना 9413390435 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार मलारना डूंगर में सहायक अभियंता बृज राज मीना 9413389363, बौंली में राजेंद्र सिंह मीना 9413389719 एवं नरेन्द्र कुमार 9413390437, बामनवास में अजय मीना 9413390438, खण्डार में अशोक कुमार मीना 9413388086 एवं फरीद खान 9413390436, चौथ का बरवाड़ा में मनीष बबेरवाल 9413388084, गंगापुर सिटी में रूप सिंह गुर्जर 9413346032, राकेश वर्मा 9413390439 एवं राम चरण मीना 9414022958 तथा वजीरपुर में धनराज मीना 9413388048 पर सम्पर्क कर बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया जा सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now