हादसों को दावत दे रहे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर और ट्रक

Support us By Sharing

कई बार हादसों में लोग गंवा चुके हैं जान नहीं खुल रही है प्रशासन की आंखें

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। हाईवे पर सड़क के किनारे लगे पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ियां लोगों के लिए कॉल बन रही है। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से हो रही इतनी घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है।बता दें कि प्रयागराज से बांदा नेशनल हाईवे पर शंकरगढ़ क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर सड़क किनारे कंटेनर और ट्रक आड़े तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं। इस समय कड़ाके की सर्दी में कोहरे की वजह से दिन में भी धुंध छाया हुआ रहता है ऐसे में पेट्रोल पंपों के पास सड़क के किनारे खड़े भारी वाहन हादसों का दावत दे रहे हैं।पहले भी कंटेनर और ट्रैकों के इधर-उधर रोड के किनारे खड़े होने से घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र में दर्जनों ऐसे पेट्रोल पंप है जहां कंटेनर और ट्रकों को पेट्रोल पंप से लेकर सड़क के किनारे तक भारी संख्या में खड़े देखा जा सकता है। बताते चलें कि सबसे ज्यादा प्रयागराज बांदा हाईवे से कपारी शंकरगढ़ मोड़ के पास पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े कंटेनर और ट्रैकों को कतारबद्ध खड़े देखा जा सकता है जिसकी ख़ास वजह यह है कि अल्ट्राटेक कंपनी के अंदर प्रवेश करने के लिए अपने बारी का इंतजार करते हुए पेट्रोल पंप से सटाकर रोड के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं जिससे बराबर हादसों का खतरा बना हुआ रहता है। क्योंकि कहीं भी गाड़ियों को खड़ा करने का लेन सड़क निर्माण कंपनी, पीपीजीसीएल, अल्ट्राटेक व प्रशासन द्वारा नहीं बनाया गया है यही वजह है कि सड़क के किनारे भारी वाहनों का भरमार रहता है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!