कुशलगढ़| आज मामा जी की मूर्ति अनावरण मामा बालेश्वर दयाल के दौरान समस्त विभागों में लगे ठेका कर्मचारीयों ने बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत को ज्ञापन दिया गया जिसमें ठेका का कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसमें तीन से चार महीने के अंदर एक महीने की सैलरी करता है वह भी 4 से ₹5 हजार उनसे घर का गुजारा एवं स्वयं का गुजारा नहीं हो पा रहा है एवं ठेका कर्मचारियों ने मांग रखी है कि पिछली सरकार ने RSLDC की घोषणा की थी लेकिन आसार संहिता लागू होने से वह लागू नहीं हो पाई एवं सांसद रोत को गुहार लगाई है कि हम आर्थिक शोषण से जूझ रहे हैं हमारी बात को आप प्रधानमंत्री महोदय एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाए ताकि उनको कोई सरकारी संस्थान बनाकर उसमें एडोफट किए जाने की मांग रखी
ताकि उनका घर का गुजारा अच्छी तरह से चल सके एवं रोत को यह भी बताया अगर कोई अपने अधिकार की बात करता है तो ठेकेदार अपनी मा मर्जी से उसको बाहर निकाल देता है जिसमें अन्य ठेका कर्मचारी उपस्थित रहे
उदय सिंह मुनिया, वीर सिंह मुनिया लाल बहादुर प्रताप मोहन कमलेश गरासिया एवं कई संख्या में ठेका कर्मचारी उपस्थित रहे