राजस्थान सरकार की कथनी और करनी में अन्तर प्रदर्शित करते ठेके
राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 में घोषणा की गई थी ठेका प्रथा पूर्णता बंद कर RSLDC का गठन करने की बात कही लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि अब भी ठेके करवाये जा रहे है।
समस्त विभागों में कार्यरत लाखों ठेकाकार्मिकों कि वेदना को सरकार व अधिकारियों ने समझना जरूरी नहीं समझा और अधिकांश विभागों में कार्मिकों को शोषण के लिए दर दर भटकने को छोड भावनाओं से खेला जा रहा है।
ठेकाप्रथा समाप्त करवाने के स्थान पर दिन प्रतिदिन नये ठेके विभिन्न विभागों में किए जा रहे है जो अल्पवेतन भोगियों को पीड़ा पहुँचाने का कार्य कर रहे है।