जागरूकता के साथ सख्त निगरानी, सूचना देने वालों की पहचान रहेगी गोपनीय
सवाई माधोपुर, 25 अप्रैल। जिले में अक्षय तृतीया (आखातीज) एवं पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावे के शुभ मुहूर्त में बाल विवाह की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा संख्या 7 में 30 जून, 2025 तक जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07462-220201 है एवं प्रभारी लक्ष्मण मीना, संस्थापन अधिकारी, कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर होंगे। यह कन्ट्रोल रूम राजपत्रित अवकाशों सहित सभी दिनों में कार्यरत रहेगा।
सहायक निदेशक विमलेश कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) 30 अप्रैल एवं पीपल पूर्णिमा 12 मई सहित अन्य अबूझ सावो पर बाल विवाह के आयोजन की शिकायतें आती हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने पुलिस, प्रशासन, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, तथा जनप्रतिनिधियों जैसे सरपंच और वार्ड पंचों को निर्देशित किया है कि वे सक्रिय भागीदारी से बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित करें। यदि इन प्रयासों के बावजूद भी बाल विवाह होता है, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बाल विवाह को प्रोत्साहित या सहयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बाल अधिकारिता विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा समुदायों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि समाज में बाल विवाह के विरुद्ध चेतना का प्रसार हो।
जिला प्रशासन ने आमजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वे बाल विवाह की किसी भी सूचना को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 07462-220201, स्थानीय पुलिस, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, बाल कल्याण समिति या जिला बाल संरक्षण इकाई को तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।