शहीद के नाम की स्मारक पट्टिका लगाने पर विवाद


शहीद के नाम की स्मारक पट्टिका लगाने पर विवाद; धाधरैन गांव के ग्रामीणों ने जताया विरोध

बयाना, 11 अगस्त। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों की स्मारक पट्टिका लगाए जाने को लेकर बयाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत धाधरैन में विवाद हो गया। धाधरैन के ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में शहीद के नाम की स्मारक पट्टिका लगाने से मना कर दिया। ग्रामीणों का तर्क था कि शहीद शिवचरण गुर्जर ग्राम पंचायत के गांव मदनपुर का रहने वाला था। ऐसे में उसके पैतृक गांव के ही सरकारी स्कूल में स्मारक पट्टिका लगाई जाए। वहीं सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार का कहना है कि धाधरैन गांव के कुछ ग्रामीण जयनारायण मीणा, प्रह्लाद मीणा आदि उससे रंजिश रखते हैं। इसके कारण ही उन्होंने सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान डाला। विवाद की सूचना पर बयाना से नायब तहसीलदार ममता चौधरी, बीडीओ जतन सिंह गुर्जर, एईएन नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उस क्षेत्र के वीर शहीदों के नाम की स्मारक पट्टिका लगाई जानी है। ऐसे में धाधरैन ग्राम पंचायत प्रशासन ने 1972 में शहीद हुए गांव मदनपुर निवासी शिवचरण गुर्जर के नाम की पट्टिका तैयार कराई। जिसे धाधरैन गांव के सरकारी स्कूल में लगाया जाना था। लेकिन धाधरैन के ग्रामीणों ने पट्टिका लगाने का विरोध कर दिया। इससे मौके पर विवाद की स्थिति बन गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now