भाजपा जिला अध्यक्ष की अनुमति से जिला संयोजक सिंघल द्वारा घोषित किए गए मंडलों के संयोजक-सहसंयोजक


भाजपा स्थापना दिवस पखवाडा

पखवाड़े के समस्त कार्यक्रमों का समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधिवत करेंगे आयोजन

गंगापुर सिटी, 6 अप्रैल। पंकज शर्मा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 6 अप्रैल से भाजपा की स्थापना दिवस पखवाड़े का शुभारंभ करने के पश्चात आगामी कार्यक्रम महावीर स्वामी जयंती, डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती एवं पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती वृद्धजनों का सम्मान एवं प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन सहित समस्त कार्यक्रमो का समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधिवत आयोजन किया जाना है।
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त पखवाड़े में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों के विधिवत संपन्न कराने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की अनुमति से स्थापना दिवस पखवाड़े के जिला संयोजक दीपक सिंघल द्वारा 17 मंडलों के अंतर्गत संयोजक एवं सह संयोजको की नियुक्ति की गई है। जिनमें सवाईमाधोपुर शहर संयोजक हनुमान माली, सहसंयोजक प्रेमप्रकाश पाराशर, मनोज सिंघल, सवाईमाधोपुर ग्रामीण संयोजक प्रणव गौतम, सहसंयोजक शुभम भारद्वाज, नीरज मीणा
सवाईमाधोपुर ग्रामीण संयोजक गिर्राज शर्मा, सह संयोजक बाबूलाल, देवनारायण, मलारना संयोजक नटवर शर्मा, मुकेश सैनी हनुमान जैन, कुंडेरा संयोजक भगवान सैनी, बाबूलाल मीणा, हरिमोहन चौधरी, खंडार संयोजक राजेश खटीक, बीरबल गुर्जर, जुगल चौधरी, छान संयोजक महेश महावर, सह संयोजक रामस्वरूप गुर्जर, कमलेश गोठवाल, चौथ का बरवाड़ा संयोजक रामविलास गुर्जर, अशोक जैन, सूरजमल शर्मा, कुसतला संयोजक मुकन सिंह गुर्जर, सहसंयोजक बाबूलाल मीणा, परशुराम मीणा, बामनवास संयोजक मनीष मीणा, सह संयोजक मुरारी मीणा, बौली संयोजक गोविन्द भदोरिया, सहसंयोजक मगन गुर्जर, प्रेमदेवी, मित्रपुरा संयोजक रामराज मीणा सहसंयोजक मेवाराम गुर्जर, रामचरण गुर्जर, बरनाला संयोजक देवीसिंह गुर्जर सह संयोजक अशोक रैगर, गंगापुर शहर बलवीर सोनी, सह संयोजक करणसिंह लोधा, विकास सैनी, गंगापुर ग्रामीण संयोजक महेन्द्र मीणा, सह संयोजक ठंडीराम खारवाल, हरकेश गुर्जर, तलावड़ा संयोजक मानवेंद्र सिंह, सह संयोजक रूपसिंह गुर्जर, बजीरपुर संयोजक हरिओम पटेल, सहसंयोजक चतुर्भुज गोयल, अखिलेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :  भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now