विद्या भारती विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया में दीक्षांत समारोह आयोजन सम्पन्न


जीवन मे संस्कार और चरित्र निर्माण के साथ सदैव अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ते रहे-प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मोहन जोशी

कुशलगढ़| बड़ोदिया कस्बे में संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में कक्षा दसवीं के भैया-बहिनों का दिशांत समारोह प्रबन्ध समिती अध्यक्ष मोहन जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह का प्रारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजन में समिति अध्यक्ष मोहन जोशी ने भैया-बहिनो का मार्गप्रशस्त करते हुवे कहा कि जीवन में संस्कार और चरित्र निर्माण के साथ सदैव लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते रहे,इस विद्यालय में पढ़ने वाले अनेक भैया-बहिनों ने प्रशासनिक और शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम गौरवान्वित किया है आप सभी उसी प्रकार अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर हमेशा आगे बढ़े। इस अवसर पर भैया जनक परमार,दक्ष शर्मा, व बहिन धानी सेवक,सुहानी दर्जी, एनिष्का शर्मा,चहक जोशी ने अपने अनुभव विद्यालय के प्रति साझा किए। विद्यालय के संस्थाप्रधान सुरेश त्रिवेदी ने कहा कि विद्या भारती गुरुकुल पद्धति के अनुसार भैया- बहिनों को शिक्षा प्रदान करने वाली है जो जीवन पर्यंत संस्कारों का बीजारोपण हो गया है वह चलता रहेगा। शिक्षा से राष्ट्र,धर्म ओर संस्कृति की रक्षा भी आवश्यक है जो आप भावी देश के कर्णधार है और देश की बागड़ोल संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। महेंद्र सिंह चौहान ने भी भैया-बहिनों को समय की पहचान करते हुए अपने कार्य को समय पर संपादित करने की बात की। मीडिया प्रभारी दीपेश सेवक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अतिथियों का तिलक व उपरना द्वारा स्वागत सुरेश शुक्ला ने एवं कार्यक्रम का संचालन बहिन पलक पाटीदार व चेष्टा पटेल एवं आभार हितेश शुक्ला ने व्यक्त किया। साथ ही समस्त स्टाफ साथियों ने सहयोग प्रदान किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now