सवाई माधोपुर 26 अक्टूबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें अगस्त 2024 में हुई परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए।
आईटीआई के उपनिदेशक प्रशिक्षण राजेश गुप्ता ने बताया कि समारोह में विभिन्न व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र बांटे गए। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों में काफी उत्साह भी नजर आया। उपनिदेशक गुप्ता ने बताया कि संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसायों में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थी अब सरकारी नौकरियों में एप्लाई के अलावा अप्रेंटिस एवं निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने सफल भविष्य के लिए उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के अधीक्षक लक्ष्मण मीना ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में और अच्छा परिणाम प्राप्त करने का लक्ष्य दिया। इस दौरान कनिष्ठ अनुदेशक रमेश मीना, तिरंजन शर्मा, श्रीराम जाट, जयसिंह भारद्वाज, सुनील शर्मा, पुखराज, मनोहर सिंह, लोकेन्द्र, जसराज, गिर्राज, संजय, गौरव, आशाराम, रामराज सहित संस्थान के अन्य अतिथि अनुदेशक मौजूद रहे।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 5

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।