कुशलगढ़| विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा की कक्षा दसवीं के भैया-बहिनों का दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसके अंतर्गत भैया-बहिनों को नौगामा स्थित श्री कल्याण धाम ले जाया गया। जहां धाम के महंत सूर्यवीरसिंहजी ने सभी को श्रीफल भेंट कर शुभाशीष दिया। तत्पश्चात सभी को त्रिपुरा सुंदरी व कोठारा परियोजना का अवलोकन करवाया गया। जिसमें कोठारा परियोजना पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। तत्पश्चात क्षेत्रीय सचिव जनजाति शिक्षा समिति राजस्थान के नारायण लाल गमेती ने भैया-बहिनों को नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र देते हुए भैया बहिनों को उस अनुरूप श्रम करने की बात कही। समिति के सहसचिव कल्पेश ठाकुर ने कोठारा परियोजना प्रकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने करवायी।