सज्जनगढ़|आयुक्त मिड डे मील (पीएम पोषण) राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देश पर ब्लॉक सज्जनगढ़ में कुल 264 राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कु 499 कुक कम हेल्परों ने ब्लॉक के 38 पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर आईसीटी लेब में आयुक्त कार्यालय द्वारा दिये जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर पीईईओ भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मिड डे मील प्रभारी भी उपस्थित रहे एवं दिये जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण के बारे में कुक कम हेल्पर को विस्तृत जानकारी प्रदान की। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।