सवाई माधोपुर 28 अप्रैल। ग्राम पंचायत चांदनहोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमजानीपुरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरोहितों की ढाणी रमजानीपुरा मे भामाशाह दामोदर मीना शंकरपुरा द्वारा भतीजे आरव मीना के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक नई पहल के तहत पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व छात्रों को मिठाई का वितरण किया एवं विद्यालय विकास के लिए दोनों विद्यालयों में ग्यारह ग्यारह हजार रूपये का योगदान दिया।
आमजन विकास समिति उपाध्यक्ष अशोक जारेडा चांदनहोली ने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिवलाल मीना एवं निलेश कुमार गौतम ने आरव के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं इस तरह की पहल का स्वागत किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर लाल मीणा ने बताया की इस तरह के अवसर पर भामाशाहों को आना विद्यालय के प्रति शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है ग्रामीण जनो ने इसे प्रेरणादायक कार्य बताया। इस दौरान दामोदर प्रसाद, मनोज मीणा और उनके परिवार उपस्थित रहा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।