सहकारी समिति कार्मिकों ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
बामनवास 24 जुलाई। सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान की योजनानुसार सवाई माधोपुर जिला इकाई के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में किए जाने वाले प्रदर्शन के तहत सोमवार को यहां केंद्रीय सहकारी बैंक बामनवास शाखा के अधीन सहकारी समितियों मे कार्यरत सभी व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक तथा समस्त पैक्स कर्मियों ने वेतन नियोक्ता एवं कैडर निर्धारण, स्क्रीनिंग सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि हम सब साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। वहीं जिला एवं प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पैक्स कर्मियों की मांगों को लेकर आप संघर्ष करो हम सब आपके साथ है। इसके अलावा आगे की रणनीति 26 जुलाई को मलारना डूंगर में आयोजित होने वाली जिला बैठक में लिया जाएगा।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 6

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।