पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बकरीद के त्योहार एवं कावंड मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न
बकरीद, कावंड यात्रा, सावन मेला आदि पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये-जिलाधिकारी
प्रयागराज।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में कावंड़ यात्रा एवं बकरीद की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कावंड यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी सड़कों को 01 जुलाई तक सही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने क्रांसिग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे लगाने वाले लंगरों/भण्डारें के आयोजन को सड़क से दूरी पर कराये जाने के लिए कहा है, जिससे मार्ग में अनावश्यक भीड़ न हो। उन्होंने क्रासिंग पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। मंदिरों पर प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मंदिरों में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकरी ने कावंड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सक, दवाओं एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी के अवशेष न रखे जाये तथा वहां की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एवं अवशेष को दूर रखकर निस्तारित किया जाये। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जल जमाव न होने पाये तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा विद्युत की समुचित व्यवस्था बनायी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जर्जरतार हो, उसे तुरंत ठीक करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखे जाने के लिए कहा है। कोई भी अनावश्यक पोस्ट न डाले, जिससे महौल खराब हो। जिलाधिकारी ने बकरीद के त्योहार के दृष्टिगत समीक्षा करते हुए कहा कि पीने के पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे तथा अवशेष ठीक जगह पर ही निस्तारित किया जाये। नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतें इस पर ध्यान देंगे। जल निगम चेक करा ले कि कहीं पर भी पाइप आदि लिकेज है, तो उसे तुरंत ठीक करा लें तथा साफ-सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाये। सुअर पालकों से एनओसी लिया जाये ताकि सुअर इधर-उधर न घूमने पायें। जिलाधिकारी ने कावंड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम को सभी घाटों पर प्रकाश, पीने के पानी, मोबाइल टाॅयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे तथा नियंत्रण कक्ष भी बनाये जाने के निर्देश दिए है। घाटों पर स्लोपिंग तथा जो भी सड़क पर गड्ढ़े है, उसे दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए है तथा जहां पर भी बैरिकेंटिंग की आवश्यकता है, उसे चिन्हित कर बैरिकेटिंग सुनिश्चित करायी जाये। शहर के मंदिरों की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहां कि जहां जरूरत हो, वहां वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाये। उन्होंने यातायात की समीक्षा करते हुए कहा कि टैªफिक और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये तथा पीएस सिस्टम आदि भी लगाये जाये तथा कावंड़ यात्रा मार्गों पर पानी के टैंकर लगाये जाने के निर्देश दिए है।
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि पूर्व में निर्धारित परम्परा के अनुसार ही पर्वों को मनाया जाये, कोई नई परम्परा न शुरू की जाये। उन्होंने खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा कराये जाने के लिए कहा है। पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्षों को कावंड यात्रा मार्गो पर पड़ने वाले क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने के लिए कहा है। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने डीसीपी नगर, डीसीपी गंगापार एवं डीसीपी यमुनापार तथा सम्बंधित उपजिलाधिकारीगणों के साथ बिंदुवार विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, सिविल डिफेंस सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.