महाकुम्भ 2025 हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

Support us By Sharing

महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों के समय कियान्वयन हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

प्रयागराज।महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों के ससमय कियान्वयन हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की समन्वय बैठक डी०आर०एम० उ०म०रे० प्रयागराज डिवीजन, हिमांशू बदोनी की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त, विजय विश्वास पंत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डी०आर०एम० कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मेलाधिकारी कुम्भ मेला विजय किरन आनन्द भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे एवं इसमें जनपद के विभिन्न लेवल क्रासिंग पर बनाये जा रहे सेतुओं, रेलवे स्टेशनों के आस-पास कराये जा रहे चौड़ीकरण / सौन्दर्यकरण के कार्यों, रेलवे परिसर में रेलवे द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों तथा अन्य संबंधित अन्तर्विभागीय कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।पिछले कुम्भ में आयी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन की अपेक्षा की जा रही है तथा सारी व्यवस्थायें इन आंकडों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। इस क्रम में जिला प्रशासन ने रेलवे प्रशासन से प्रयागराज से लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन चलाने तथा प्रयागराज को पर्यटन के सर्किट से जोड़ने के दृष्टिगत मिर्ज़ापुर वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, को जोड़ते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इसके दृष्टिगत डी०आर०एम० हिमांशू बदोनी ने प्रदेश सरकार से एक औपचारिक प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया है जिसको अग्रेतर कार्यवाही हेतु रेलवे बोर्ड में अग्रसारित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त प्रयागराज जनपद के अन्तर्गत आने वाले उ०म०रे, उ०पू०रे० एवं उ०रे० के परिसरों में जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन से सुन्दर कम्युनिटी टायलेट विकसित करने का भी प्रस्ताव दिया है जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने में आसानी हो सके। इन शौचालयों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि महा कुम्भ के पश्चात भी इन्हें क्रियाशील रखने में कोई परेशानी न हो। साथ ही जिला प्रशासन रेलवे अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए पर्याप्त संख्या में होल्डिंग एरिया एवं पार्किंग का चिन्हांकन कर विकसित करने, विभिन्न स्टेशनों से मेला तक शटल बस चलाने तथा एनएमसीजी, पर्यटन विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पेट माई सिटी कम्पेन चलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।
बैठक में राज्य सेतु निगम एवं रेलवे द्वारा विभिन्न लेवल क्रासिंग पर बनाये जा रहे सेतुओं, विभिन्न रेलवे स्टेशनों के एप्रोच रोड के चौडीकरण, नवाब यूसुफ रोड के चौडीकरण, नैनी स्टेशन प्लेटफार्म -4 के सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण, सूबेदारगंज स्टेशन के एप्रोच रोड के चौड़ीकरण, नैनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर के मार्ग को 6 मीटर से बढाकर 10 मीटर करने तथा अन्य संबंधित कार्यों पर भी चर्चा की गयी। महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं आस-पास में किस तरह के कार्य होने चाहिए इस संबंध में रेलवे द्वारा एक गैप एनालसिस भी तैयार की गयी है जिस पर जिला प्रशासन रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। संयुक्त रूप से कार्यों का चिन्हांकन होने के बाद सौन्दर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के अन्य कार्य भी किए जायेंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!