तीसरी सरकार के नुमाइंदों द्वारा अजब गजब के अपनाए जाते हैं हथकण्डे
मनरेगा बना एटीएम कार्ड बिना काम किये मास्टर रोल में लगती है हाजिरी
प्रयागराज। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और कमीशन खोरी के वजह से यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। सूबे की योगी सरकार मनरेगा जैसी योजना को पारदर्शी बनाने के लिए तमाम प्रकार के नियम कानून बना रही है लेकिन योजनाओं पर पानी फेरने से ग्राम प्रधान व संबंधित कर्मचारी और अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। जनपद का यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ मनरेगा भ्रष्टाचार चर्चा में है। जहां कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जमकर बंदर बांट हो रहा है। ग्राम पंचायत भेंलाव में चल रहे मनरेगा में हेरा फेरी का खेल कुछ ऐसा होता है जिसे सुनने के बाद अपने दांतों के नीचे उंगलियां खुद व खुद दबी रह जाएगी। कुछ मजदूरों ने मीडिया टीम से अपना अनुभव साझा किया तो हकीकत खुलकर कुछ इस तरह सामने आई। नाम न छापने की शर्त पर कुछ कार्ड धारी मजदूरों ने दबी जुबान से बयां किया कि हमारे यहां मनरेगा के तहत काम पर न जाने के बाद भी 25% रुपया हम लोगों को मिल जाता है। एवज में दूसरी जगह दिन भर काम कर लेने पर दाल रोटी की जुगाड़ अच्छे से हो जाती है। भला हो हमारे प्रधान जी का जो हम पर उनकी नजर रहती है भगवान हर गांव को हमारे प्रधान जी जैसे प्रधान मुवस्सर करें। बता दें कि इस तरह मनरेगा योजना में बिना काम कराए मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों का भुगतान कराया जा रहा है। जिसके वजह से वास्तविक मजदूरों को कहीं काम नहीं मिल रहा और वह परेशान हैं। और जिम्मेदार कागजी आंकड़ों में फर्जी हाजिरी लगा उसे फिट बैठा अपनी पीठ थपथपाने में मशगूल हैं। ग्रामीणों की मानें तो परियोजना पर टीए बिना मौके पर गए ऑफिस में बैठे-बैठे ही उन परियोजनाओं की बाकायदे एमबी कर फाइल को भुगतान के लिए भेज देते हैं। फाइलों में बने एस्टीमेट के अनुसार वहां कार्य नहीं होता। वहीं सरकार विकास कार्यों में जीरो टॉलरेंस की बात कर रही। लेकिन विकासखंड शंकरगढ़ के इस गांव में जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। अब देखना या है कि इस मामले में कोई कार्यवाही होती है या इसी तरह मनरेगा योजना विकासखंड के जिम्मेदारों के मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।